Jaislmer News : सीमा की सुरक्षा के साथ बेजुबान पशु पक्षियों को भी संभाल रहे है BSF के जवान
Jun 14, 2023, 19:19 PM IST
Jaislmer News, BSF : भारत-पाकिस्तान सरहद पर दूर दूर बियाबान रेगिस्तान में नो मैन्स लैंड है. सीमा सुरक्षा बल की कड़ी निगरानी में परिंदा भी सीमा पार से पर नहीं मार सकता. वहीं सरहद पर भारत की पहली रक्षा पंक्ति सरहद पर उनके साथ रह रहे सैकड़ों हजारों पक्षियों और मूक पशुधन की भी निगहबान बनी हुई है. सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवान मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करते हैं और सीमा पर तारबंदी के आस-पास नो मेन्स लैंड होने की वजह से आदमी दूर-दूर तक नजर नहीं आता है. सीमा सुरक्षा बल ने सरहद के साथ-साथ इन मूक पशु-पक्षियों के लिए भी रखवाली का बीड़ा उठाया है. सुबह और शाम इन पक्षियों को दाना-पानी खिलाया पिलाया जाता है. ये पक्षी अब इन जवानों के भी परिचित हो गए हैं तथा इनकी एक आवाज में ही उड़कर भोजन करने आ जाते हैं. इसे एक मिशन की तरह लिया गया है और इस मिशन का नाम ही दाना-पानी रखा गया है. देखिए वीडियो-