Animal Video : कुत्ते और बंदर के बीच है जय वीरू जैसी दोस्ती, एक दुसरे का नहीं छोड़ते साथ
Jun 04, 2023, 18:46 PM IST
Animal Video : जानवरों की एक से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जैसलमेर के गड़ीसर झील का. जहां एक कुत्ते और बंदर की दोस्ती ने सबको हैरत में डाल दिया है. कुत्ते और बंदर यूं तो एक दुसरे से लड़ते हैं. पर यहां मामला अलग है. यहां दोनों की दोस्ती जय वीरू से कम नहीं. दोनों एक दुसरे के साथ खेलते हैं. घुमते हैं और खुब मस्ती करते हैं. देखिए वीडियो-