Jaislmer News : गर्मी में बेघर हुए पाकिस्तान से आए हिंदू, पीड़ित बोले- यहां जो भी आता है जलील करता है
May 17, 2023, 19:56 PM IST
Jaislmer News : जैसलमेर में पाक विस्थापितों के घरों पर बुलडोजर चला. अमरसागर पंचायत के पास UIT ने पाक विस्थापितों के आशियाने हटाए. जैसलमेर UIT ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. पाक से आए शरणार्थियों ने कहा- हमारे वतन में हुकूमत कर रही परेशान. बुलडोजर चलने के कारण बेघर हुए पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों का दर्द छलक उठा. जैसलमेर में UIT ने पीने के पानी के टेंकर तक तोड़ डाले, कैसे बुझेगी प्यास ? पाक विस्थापितों ने सरकार से घर के लिए की मांग