Jaislmer News : जहरीले कोबरा का हुआ ऑपरेशन, डरते-डरते डॉक्टर ने किया प्लास्टर देखिए वीडियो
Jan 14, 2023, 15:06 PM IST
Jaislmer News : किसी इंसान का ऑपरेशन होते हुए आपने सुना होगा. पर किसी सांप को प्लास्टर चढ़ाया जाए. ये शायद आपने पहली बार सुना हो. पर ये सच है जैसलमेर (Jaislmer News) के पश हॉस्पिटल में एक जहरीले सांप की रीढ़ की हड्डी का (Cobra Operation) पहली बार इलाज किया गया. स्नेक केचर को साढ़े चार फीट लंबा सांप जैसलमेर शिक्षा विभाग कार्यल में मिला. घायल सांप (Cobra Video) का डरते डरते पशु डॉक्टर वासुदेव गर्ग ने इलाज किया. इलाज के बाद सांप को वन विभाग को सौंपा गया. डॉक्टर का कहना है कि 15 दिनों में सांप एक दम सही हो जाएगा. देखिए वीडियो-