Jaislmer News : लोंगोवाला बना सियाचीन! बर्फ से ढ़के रेतीले धोरे, भारत पाक सीमा पर दिखा अद्भुत नजारा
May 29, 2023, 13:03 PM IST
Jaislmer News : राजस्थान में इन दिनों मौसम ने करवट ले ली है. नौतपा के समय सावन जैसा हाल है. कल रात हुई भारी बारिश व ओलावृष्टि में भारत पाक सीमा पर अद्भुत नजारा दिखाई दिया. भारत पाक अंतराष्ट्रीय सरहद पर तारबंदी के पास धोरों पर बर्फ की चादर बिछ गई. लोंगोवाला सरहद पर ओलो से रेत के धोरे ढ़के नजर आए. देखिए अद्भुत वीडियो-