राजस्थान में जल जीवन मिशन को अब तक बड़ी कामियाबी मिली है
Oct 25, 2021, 17:40 PM IST
गहलोत सरकार ने 60 फीसदी से ज्यादा एक्शन प्लान तैयार कर लिया है , हर घर नल कनेक्शन के लिए राज्य सरकार का पूरा फोकस जेजेएम स्कीम पर है , प्रदेश में आखिर कैसे साकार होगा जल जीवन मिशन , देखिए इस खास रिपोर्ट में..!