Jalor news : किसानों का जवाई के पानी को लेकर प्रदर्शन , जिला मुख्यालय पर लगा सैकड़ो ट्रैक्टरों का जमावड़ा
Feb 28, 2023, 13:50 PM IST
Jalore News : जवाई बांध के पानी पर जालोर जिले का हक तय करने की मांग को लेकर जालोर जिला मुख्यालय पर किसान जुट गए हैं., जवाई का पानी छोड़ने की मांग को लेकर धरना कर रहे हैं, धरने में 186 गावों के किसान जुटें हैं. किसान अपने साथ खाना बनाने के लिए सामग्री, अनाज और खाना पकाने के लिए लकड़ियां भी लेकर पहुंचे हैं