Jalor news : किसान ऊंट लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट , ऊंट के जरिये तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
Mar 01, 2023, 06:39 AM IST
Jalore News : जवाई बांध के पानी पर जालोर जिले का हक तय करने की मांग को लेकर जालोर जिला मुख्यालय पर किसान जुट गए हैं., जवाई का पानी छोड़ने की मांग को लेकर धरना कर रहे हैं, धरने में 186 गावों के किसान जुटें हैं , आगे किसान अनोखे अंदाज मे ऊंट लेकर पहूंचे कलेक्ट्रेट, ऊंट के जरिये तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन