Jalor News: बागोड़ा विकास अधिकारी को APO करने की मांग, पंचायत समिति सदस्यों ने मोबाइल टॉवर पर चढ कर जताया विरोध
Jan 21, 2023, 12:00 PM IST
Jalor News: बागोड़ा पंचायत समिति के परिसर में प्रधान सविता देवी राणा की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक रखी गई थी. जिसका उप प्रधान छगन कंवर नरसाणा, भंवरलाल विश्नोई सेवड़ी, आम्बाराम राजपुरोहित लाखनी, गणपत सिंह बाली, सुआ देवी, अनेका कुमारी दामण व कई अन्य डेलीगेटों ने बैठक का बहिष्कार करते हुए समिति के गेट पर धरना प्रदर्शन करने लगे. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)