हार से बौखला रहे हैं बेनीवाल... जगदीप धनखड़ पर की टिप्पणी के बाद भड़के राजाराम मील
Apr 15, 2024, 14:05 PM IST
Jalore Lok Sabha Election 2024: जालौर और नागौर के बाद अब जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील ने झुंझुनूं में भी बीजेपी को समर्थन दिया है. झुंझुनूं बीजेपी प्रत्याशी शुभकरण चौधरी को समर्थन देने आए मील ने कहा कि झुंझुनूं के विकास के लिए फिलहाल पानी की आवश्यकता है. उन्होंने इस मौके पर पत्रकारों से पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि इससे भद्दी बात कोई और नहीं हो सकती. जो व्यक्ति उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर टिप्पणी करें. उन्होंने कहा कि हनुमान बेनीवाल नागौर में अपनी हार से बौखला गया है. इसलिए अनाप शनाप बके जा रहा है. देखिए वीडियो-