होलिका दहन से पहले निकली आनंद भेरुजी की बारात, शहर वासियों ने किया स्वागत
Mar 25, 2024, 13:12 PM IST
Jalore News, Holi 2024: होली के पर्व को लेकर जिले सहित जिला मुख्यालय पर देर रात होलिका दहन किया गया. जिला मुख्यालय पर होली को लेकर रविवार रात आनंद भेरुजी की बारात निकाली गई, यह बारात सदर बाजार के मानक चौक से शुरू होकर शहर के विभिन्न मुख्य मार्ग से होती हुई गई. बड़ी संख्या में शहर वासियों ने भाग लिया. आनंद भेरुजी की बारात में स्वागत में महिलाओं ने लुर व फागण के गीत पर नाचते हुए स्वागत किया. देखिए वीडियो-