Jalore News: कुएं में गिर गया था भालु, रेस्क्यू के बाद ऐसे किया धन्यवाद!
May 14, 2024, 16:57 PM IST
Jalore News: जंगल से निकलकर भालु (Bear) कृषि बेरे पर पानी की तलाश में पहुँचा. लेकिन कुएं (Bear fall in well) में जा गिरा. ग्रामिणों ने वन विभाग टीम (Forest department) को इसकी सूचना दी. रेंजर कृष्ण कुमार मय टीम मौके पर पहुंचे. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद भालू को सुरक्षित कुएं से बाहर निकालकर जंगल में छोड़ा. देखिए वीडियो-