Jalore News : बहरोड़ MLA बलजीत यादव ने अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ मांगों को लेकर दौड़ लगाई
Feb 21, 2023, 12:13 PM IST
Jalore News : जालौर जिले के पांचों विधानसभा पर अलवर के बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने काले कपड़े पहन कर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए 14 सूत्री मांगों को लेकर दौड़ लगाई. सुबह रानीवाडा कस्बे, दोपहर भीनमाल कस्बे शाम को आहोर व जालोर कस्बे में करीब 2 किलोमीटर दोड़ लगाई. जिला मुख्यालय पर कॉलेज चौराहे से नए बस स्टेंड तक युवाओ के साथ दोड़ लगाई. बहरोड़ विधायक का जालोर पहुंचने पर कॉलेज चौराहे पर युवाओं ने विधायक बलजीत यादव का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया. महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष की दुर्घटना में मोत होने पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. विधायक बलजीत यादव के साथ बड़ी संख्या में युवाओं ने दौड़ लगाई और पेपर लीक मामले में सरकार के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए विरोध जताया.