Jalore News: जालोर में ACB की बड़ी कार्रवाई, डिस्कॉम के तकनिकी सहायक लाइनमें को किया गिरफ्तार
Jan 16, 2023, 16:24 PM IST
Jalore News: जालोर में ACB की बड़ी कार्रवाई, डिस्कॉम के तकनिकी सहायक लाइनमें को 6 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, मीटर रीडिंग सही करने की एवज में मांगी गई थी रिश्वत, आहोर तहसील के हरजी GSS का मामला जालौर ACB के एएसपी महावीर सिंह राणावत ने की कार्रवाई. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)