Jalore News: आचार संहिता में अपराधी बेखौफ, चाकू और पिस्तौल की नोक पर लूट
Nov 08, 2023, 19:16 PM IST
Jalore latest News: आचार संहिता ( Code of conduct ) में अपराधी बेखौफ ( criminal fearless ) होकर घूम रहे हैं. चाकू और पिस्तौल की नोक पर 2 लाख की लूट ( Loot of Rs 2 lakh at knife and pistol point ) की. आहोर थाना क्षेत्र ( Ahor police station area ) के गोदन गांव ( Godan Village ) में सहकारी समिति ( co-operative committee ) की घटना है. व्यवस्थापक पारसमल चौधरी ( Admin Parsamal Chaudhary ) को हथियार दिखा कर 2 लाख व एक मोबाइल लेकर बदमाश ( Rogue ) फरार हो गए. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-