4 साल से मगरमच्छ ने गांव वालों को डरा रखा था, आज गड्ढे में डालकर...
Jan 12, 2023, 19:18 PM IST
Jalore News : जालोर (Jalore ki khabar) के आहोर उपखंड के मुलेवा गांव के युवाओं ने तालाब से मगरमच्छ को पकड़ा. चार वर्षों से तालाब में मगरमच्छ (Crocodile Video) होने से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई थी. ग्रामीणों ने जेसीबी से गड्ढे में डाल कर मगरमच्छ को बाँधा. ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना, वन विभाग की टीम के पास मगरमच्छ पकड़ने के संसाधन नही है .