Jalore News : जालौर पुलिस ने लॉरेंस गैंग के गुर्गे सहित तीन को पकड़ा, बदमाश के आतंक से बच्चे को लगी टक्कर, ऐसे चढ़ा हत्थे
Mar 13, 2023, 14:04 PM IST
Jalore News : जालौर के सायला थाना पुलिस ने लॉरेंस ग्रुप के एक गुर्गे को गिरफ्तार किया. गुर्गे से पुलिस ने उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार एक स्विफ्ट कार को संदिग्ध मानते हुए जिला पुलिस विशेष टीम उसका पीछा कर रही थी. इस दौरान कार में सवार युवकों ने कार को तेज गति से दौड़ आते हुए और कार ने एक बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया. कार की चपेट में आने से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो. घायल बच्चे को उपचार के लिए उदयपुर रेफर किया गया. हालांकि इस दौरान पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में ले लिया. पुलिस द्वारा पूछताछ में ऐसे सामने आया कि इनमें से एक युद्धवीर नाम का युवक सांगानेर पुलिस का वांटेड आरोपी है. साथ ही लॉरेंस ग्रुप का गुर्गा भी है. मिली जानकारी के अनुसार यह तीनों किसी फाइनेंस के मामले में आए थे. वहीं यह तीनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे जिसे पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया.