Jalore News: चिलचिलाती गर्मी में साधु कर रहें ``अग्नि तपस्या``,चारों ओर जल रही आग बीच में महाराज
May 27, 2024, 11:00 AM IST
Rajasthan, Jalore News: राजस्थान में गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखा रखा है, इस तपती गर्मी में बाहर निकलने का लोग सोचते भी नहीं, लेकिन एक साधु ऐसे भी है. जो चिलचिलाती गर्मी में साधना कर रहे हैं, भीनमाल के क्षेमकरी माताजी तलहटी के पास हनुमान भाखरी के पीछे महाकालेश्वर धाम परिसर में इन दिनों भीषण गर्मी के दौरान भी एक नागा साधु नागा साधु नवीन गिरी महाराज चारों तरफ अग्नि प्रज्वलित करके कड़ी धूप में अग्निस्नान कर रहे हैं, देखें वीडियो