Jalore News: जालौर के रानीवाड़ा में उफान पर नदी नाले, तेज पानी में बही कार
Jul 24, 2023, 22:00 PM IST
Jalore News: जालोर के रानीवाड़ा में रात्रि में हुई तेज बारिश के कारण कई नदी नाले उफान पर है. इस दौरान हर्षवाडा कूड़ा के निकट नाले में तेज पानी में कार बह गई. इस दौरान कार में सवार 5 लोगों को सरपंच हर्षवाड़ा व ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया. साथी ही कार को भी नाले से बाहर निकाला निकाला गया. वही सभी पालनपुर निवासी बताए जा रहे हैं. एक ही परिवार के लोग, सेवाडा महादेव मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे.