Jalore News: जालोर में नर्मदा नहर टूटने से बाढ़ की चपेट में आया चितलवाना क्षेत्र का सांगड़वा गांव
Jul 25, 2023, 11:59 AM IST
Jalore News: जालोर के चितलवाना उपखण्ड का सांगड़वा गांव काफी दिनों से बाढ़ की चपेट में है. यहां से गुजर रही नर्मदा नहर की सांगड़वा सब माइनर टूटने व तेज बारिश के चलते गांव बाढ़ की चपेट में आ गया है. सांगड़वा के 40 से 50 घर बाढ़ की चपेट में आने से ऊंचे स्थानों पर शरण ली है. इन घरों में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल है जो कहीं न कहीं अस्थाई टेंट लगाकर या आशियानों में रह रहे है.