Jalore News: गांधीगिरी पर उतरे जालोर के किसान, 120 गांव के किसान 48 घंटे तक करेंगे शिव नाम का जाप
Oct 06, 2023, 19:03 PM IST
Jalore News: अनूठे सत्याग्रह (Satyagram) की ये तस्वीरें जालोर ज़िले (Jalore) के भीनमाल (Bhinman) से है. जहां पर भीनमाल सिणधरा बांध (Sindhara DAm) से बांडी नदी में पानी छोड़ने की मांग को लेकर किसानों (Farmer Protest) ने उपखंड कार्यालय के बाहर अनूठा सत्याग्रह शुरू किया. इसमें 120 गांव के किसान प्रतिनिधियों द्वारा गांधीवादी तरीके से राज्य सरकार से सिणधरा बांध से बांडी नदी में पानी छोड़ने की मांग की जा रही है. अखंड ''शिव नाम जापा'' शुरू किए हैं. श्रवणसिंह राठौड़ ने बताया कि राज्य सरकार से सिणधरा बांध से बांडी नदी में पानी छोड़ने की मांग को लेकर गांधीवादी तरीके से शिव नाम जाप शुरू किया है. ये सत्याग्रह 48 घंटे चलेगा. देखिए वीडियो-