Jalore News: बागोड़ा पहुंचा सुकड़ी नदी का पानी, तेज वेग से बह रही नदी
Jul 28, 2023, 10:05 AM IST
Jalore News: जालोर के बागोडा सुकड़ी नदी का पानी पहुंच गया है. तेज वेग से नदी बह रही है. बागोड़ा व धुम्बडिया दोनो नदियों में पानी का बहाव हुआ है. बागोड़ा- भीनमाल सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया. नदी के दोनों तरफ पुलिस जाब्ता तैनात है. वहीं प्रशासन अलर्ट है. धुम्बडिया से लाखणी रास्ते को भी बंद करवाया गया है. धुंबड़िया बागोड़ा के बिच सुकड़ी नदी मे पानी आने पर रपट टूटी गई इस दौरान भीनमाल जाने वाला मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो गया.