Janhvi Kapoor का फनी वीडियो हुआ वायरल
Jul 07, 2022, 15:37 PM IST
एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जाह्नवी इस दौरान ने काले रंग का टॉप और नीले रंग की पैंट पहने हुए नजर आईं. जैसे ही वीडियो शुरू हुआ, जान्हवी ने जेनिस ( Janice's Laugh) की फेमस हंसी की नकल की. वरुण ने वीडियो को कैप्शन के साथ पोस्ट किया, "@janhvikapoor उर्फ जेनिस."