Japanese Girl video : जापानी लड़की पर चढ़ा फिल्म पठान के गाने ` बेशरम रंग ` का बुखार , वीडियो वायरल
Dec 29, 2022, 17:16 PM IST
Japanese Girl video : शाहरुख खान (shahrukh khan) की अपकमिंग फिल्म पठान (Pathaan)देश में तहलका मचा रही है , हालांकि ये फिल्म अभी सिनेमाघरों (Theater) पर नहीं आई तो भी फिल्म का गाना 'बेशर्म रंग ' (Besharam Rang song)सबको होठों पर छाया हुआ है , इसी गाने पर एक जपानी लड़की ने शानदार डांस किया है , जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है Mayo Japan ने इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम आईडी @mayojapan पर शेयर किया है. देखिए वीडियो-