Man Became Dog: 11 लाख खर्च कर बन गया कुत्ता, कहा- बचपन से ही जानवर बनने का था सपना
Jul 29, 2023, 19:43 PM IST
Man Became Dog: लोगों के शौक एक से एक होते हैं. पर क्या आपने सोचा है कि किसी का सपना कुत्ता बनने का भी हो सकता है. पर ये सच है. टोको (Toco) अब कुत्ता बन चुका है. इंसान से कुत्ता बने Toco ने सोशल मीडिया पर Video शेयर किया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. जापान की एक कंपनी ने टोको को कूली (collie), जो एक कुत्ते की नस्ल है, में बदल दिया है. शख्स ने इसके लिए 11 लाख (करीब 2 मिलियन जापानी येन) रुपए खर्च कर दिए. देखिए वीडियो-