Jaisalmer News : जैसलमेर में श्रद्धालुओं के आस्था स्थल रामसरोवर तालाब में की गई जलापूर्ति
Apr 01, 2023, 16:46 PM IST
Jasamer News : धार्मिक स्थल रामदेवरा में श्रद्धालुओं के आस्था स्थल पवित्र तालाब रामसरोवर में जलापूर्ति कर सरोवर को भरा गया है. पिछले दो महीनों से सरोवर का जलस्तर कम हो गया था और पानी कम पड़ गया था. जिसके बाद यहां आने वाले बाबा रामदेव जी के श्रद्धालु निराश हो रहे थे और उनकी इसमे डुबकी लगाने की इच्छा भी अधूरी रह रही थी. अब प्रशासन द्वारा नहरी पानी से जुड़ी पाइपलाइन को शुरू करवाकर इसमे जलापूर्ति की गई है. जलापूर्ति होने से सरोवर में जलस्तर पन्द्रह फीट तक बढ़ गया है. इन दिनों यहां प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु यहां डुबकी लगा रहे हैं और सरोवर में नोकायान शुरू होने से रौनक बढ़ गई है. वहीं पानी के काऱण सरोवर में जलचरों को भी राहत मिली है तथा अलग अलग प्रकार के पक्षी भी यहां पहुंच गए है. इसके अलावा ग्रामीण भी सुबह और शाम के समय यहां पहुंच रहे है.