Jashalmer News : निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने काले कपड़े पहनकर जैसलमेर में लगाई दौड़, गहलोत सरकार से की ये मांग
Feb 16, 2023, 10:55 AM IST
MLA Baljeet Yadav News : अलवर ( Alwar ) जिले के बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ( MLA Baljeet Yadav ) काले कपड़े पहनकर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर काले कपड़े पहनकर विश्वप्रसिद्ध धार्मिक स्थल रामदेवरा ( Ramdevra ) से पोकरण के बीच के दौड़ लगाई. इस अवसर पर उन्होंने बाबा रामदेव जी ( Baba Ram Dev Ji ) की समाधि के दर्शन किये और पूजा अर्चना की. निर्दलीय विधायक बलजीत यादव अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) सरकार की नौकरियों में राज्य के युवाओं को 90 से 100% आरक्षण देने सहित विभिन्न मांग की.