Jat Reservation: दिल्ली में OBC आयोग अध्यक्ष के साथ बैठक खत्म, जलदाय मंत्री कन्हैयालाल भी रहे मौजूद
Feb 13, 2024, 19:16 PM IST
Jat Reservation: भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण ( Bharatpur-Dholpur Jat Reservation ) पर दिल्ली में अहम बैठक ( Important meeting in Delhi ) हुई. ओबीसी आयोग अध्यक्ष ( OBC Commission Chairman ) हंसराज अहीर ( Hansraj Ahir ) की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में शामिल होने जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ( Water Supply Minister Kanhaiyalal Chaudhary ) भी पहुंचे थे. सामाजिक न्याय विभाग ( Department of Social Justice ) के एसीएस कुलदीप रांका ( ACS Kuldeep Ranka ), असिस्टेंट डायरेक्टर सुरेन्द्र सिंह भी बैठक में मौजूद रहे. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-