रात 12:30 बजे जवाहर सिंह बेढ़म से खास बातचीत Exclusive Intervew Jawahar Singh Bedam
Feb 04, 2024, 13:00 PM IST
Exclusive Intervew Jawahar Singh Bedam: राजस्थान सरकार के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम रात अलवर 12:30 बजे पहुंचे. अलवर सर्किट हाउस. रात 12:30 बजे जी मीडिया से विशेष बातचीत करते हुए गृह राज्य मंत्री ने बताया सुबह से ही कार्यक्रम लगे हुए हैं. उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव में 25 की 25 सीट बीजेपी के पक्ष में आयेगी. उन्होंने खुलकर ERCP, पेपर लीक, भजनलाल सरकार के कार्य और बीजेपी के मिशन पर बातचीत की देखिए वीडियो