Jaya Kishori : कृष्ण की अनन्य भक्त जया किशोरी ने कही बड़ी ही गहरी बात, देखिए वीडियो
May 03, 2023, 13:28 PM IST
Jaya Kishori Video : जया किशोरी एक मशहूर कथावाचिका है. जया किशोरी को सोशल मीडिया पर भी बहुत से लोग फॉलो करते हैं. जया किशोरी की प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ उनकी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब चर्चा होती है. लोगों को जानना है कि आखिर जया किशोरी कब शादी करेंगी. कौन होगा जया किशोरी का पति. हालांकि इन सवालों का जवाब जया किशोरी कई बार दे चुकी है. इस बीच उनकी एक वीडियो वायरल हो रही है. जहां जया किशोरी बता रही है कि कृष्ण कौन है. देखिए वीडियो-