Jaya Kishori : आपस में हमेशा बना रहेगा प्रेम, जया किशोरी ने दिए ये खास टिप्स
Apr 30, 2023, 19:09 PM IST
Jaya Kishori : जब लोग एक दुसरे के साथ रिश्ते में बंधते है या फिर रिलेशनशिप में होते है तो हर चीज प्यारी लगती है. दुनिया अपनी सी लगती है. पर इस रिश्ते को बरकरार रखना एक चुनौती है. अच्छे रिलेशनशिप के लिए जरुरी है कि एक दुसरे पर भरोसा रखें. कथावाचक जया किशोरी ने इस वीडियो के जरिए यही बताने की कोशिश की है. उन्होंने बताया की एक दुसरे को टाइम दें, एक दुसरे को सुने, एक दुसरे की इज्जत करें, एक दुसरे से बात करें एक दुसरे पर भरोसा करें. एक दुसरे का आदर करें. देखिए वीडियो-