Jaya Kishori के मुताबिक हमेशा हमारी गलती नहीं होती कभी कारण कुछ और भी हो सकता है , देंखे वीडियो
Jun 22, 2023, 12:32 PM IST
Jaya Kishori latest video: कथावचक और मोटिवेशन स्पीकर जया किशोरी इनदिनों खूब चर्चा में हैं. जया किशोरी की शादी को लेकर आए दिन खबरें सामने आ रही हैं , तो वहीं इसी बीच जया किशोरी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बता रही हैं की कई बार हमारी गलती नहीं होती है, जिसके लिए हमें कहा जा रहा होता है , गलती किसी और की होती है