Jaya Kishori Marriage : जया किशोरी को शादी के लिए चाहिए ऐसा लड़का , शादी के लिए रखी खास शर्त
Mar 29, 2023, 14:07 PM IST
Jaya Kishori : कथावचक और मोटिवेशन स्पीकर जया किशोरी इनदिनों खूब चर्चा में हैं. जया किशोरी की शादी को लेकर आए दिन खबरें सामने आ रही हैं , वो किससे शादी करेंगी उनकी शादी कब होगी ऐसे तमाम सवाल और उससे जुड़ी कई तरह की बातें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं तो वहीं जया किशोरी एमपी के नागदा में भागवत महापुराण कथा करने आईं थीं जहां वे मीडिया से भी रूबरू हुईं , इस दौरान जया ने अपनी शादी से सम्बंधित कुछ बातें भी कहीं , देखिए वीडियो