Jaya Kishori: जया किशोरी ने कहा जुगाड़ से नहीं Success के लिए ये काम करें
Sep 02, 2023, 19:09 PM IST
Jaya Kishori quotes: कथावाचिका जया किशोरी (Jaya Kishori Video) का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में जया किशोरी ने कहा है कि सक्सेस के लिए जुगाड़ वाले काम नहीं करना चाहिए. बता दें कि जया किशोरी का जन्म (Jaya Kishori Birthday) 13 जुलाई 1995 को हुआ था. मूल रुप से जया किशोरी (Jaya Kishori Family) का पूरा परिवार राजस्थान का रहने वाला है. अपने भजनों और भागवत कथा के कारण जया किशोरी अक्सर चर्चा में रहती है. देखिए वीडियो-