Jaya kishori ने कहा - बार बार नहीं मिलेगा ये जन्म तो थोड़ा संभलकर
Aug 09, 2023, 15:05 PM IST
Jaya Kishori video: कथावचक और मोटिवेशन स्पीकर जया किशोरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें जया किशोरी को थोड़े गुस्से में देखा जा सकता , इस वीडियो में जया कह रही हैं कि हमें मानव जीवन बार बार नहीं मिलता , ऐसे में हमें इस जीवन को सिर्फ मौज मस्ती करते हुए नहीं बिताना चाहिए, देंखे वीडियो