Jaya Kishori के मुताबिक Choice हमेशा से आपकी होती है, तो समझदारी से फैसला करें
Jun 27, 2023, 11:56 AM IST
Jaya Kishori marriage video: कथावचक और मोटिवेशन स्पीकर जया किशोरी इनदिनों खूब चर्चा में हैं. जया किशोरी की शादी को लेकर आए दिन खबरें सामने आ रही हैं , तो वहीं इसी बीच जया किशोरी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बता रही हैं की Choice हमेशा से आपकी होती है, अच्छा बुरा आप पर ही निर्भर करता है, देंखे वीडियो