Jaya Kishori: मासूम बच्चे को जया किशोरी ने गोद में बैठाकर सिखाया जीवन का ये महत्वपूर्ण पाठ
Aug 13, 2023, 17:53 PM IST
Jaya Kishori: कथावाचक जया किशोरी ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जया किशोरी की गोदी में एक मासुम सी बच्ची बैठी हुई है. जया किशोरी बच्ची को मां की तरह का जीवन का पाठ समझा रही है. वीडियो को शेयर करते हुए जया किशोरी ने लिखा बच्चों को उपहार नहीं देंगे तो वो कुछ देर रोएँगे. पर अगर संस्कार नहीं देंगे तो वो ज़िंदगी भर रोएँगे. देखिए वीडियो-