Jaya Kishori : जया किशोरी ने बताया कैसे सुधरेगी ये दुनिया देखिए वीडियो
May 20, 2023, 19:47 PM IST
Jaya Kishori : कथावाचिका जया किशोरी (Jaya Kishori) देश की जानी-मानी मोटिवेशनल स्पीकर हैं. उनकी बातों को लोग ध्यान से सुनते भी हैं. और कई लोग उन्हें फॉलो भी करते हैं. इस बार जया किशोरी ने बताया कैसे ये दुनिया सुधरेगी. उन्होंने कहा-अपने आप को सुधारना शुरू कर दें तो अपने आप दुनिया सुधर जाएगी. देखिए वीडियो-