Jaya Kishori : जया किशोरी ने बताया असली प्रेम का रहस्य, सुन कर अपनों की याद आ जाएगी
Apr 16, 2023, 18:03 PM IST
Jaya Kishori Video : कथावचक और मोटिवेशन स्पीकर जया किशोरी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जहां जया किशोरी ने बताया की प्रेम क्या है. जया किशोरी ने बताया कि प्रेमी को छोड़ सकते हैं बातों को नहीं वो पास नहीं है सहन कर सकते हैं पर उसकी बात न करें सहन नहीं कर सकते. बता दें कि जया किशोरी 7 साल की उम्र से ही भजन और कथाएं कर रही है. देखिए वीडियो-