Jaya Kishori : जया किशोरी ने बताई ऐसी बात भगवान को न मानने वाले भी कहेंगे बात तो सही है
May 06, 2023, 17:32 PM IST
Jaya Kishori : जया किशोरी ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा-कृष्णं सदा सहायते. कथावाचिका जया किशोरी की बातें लोगों को खूब पसंद आती है. इस बार मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने भगवान को लेकर कहा कि जब भी कोई मुसीबत में होता है. तो सबसे पहले भगवान को ही याद करता है. देखिए वीडियो-