Jaya kishori Video : इंसानों का भगवान से भी काम का रिश्ता , जया किशोरी ने बताई सच्चाई
Jaya Kishori latest video : कथावचक और मोटिवेशन स्पीकर जया किशोरी इनदिनों खूब चर्चा में हैं. जया किशोरी की शादी को लेकर आए दिन खबरें सामने आ रही हैं , तो वहीं इसी बीच जया किशोरी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो भगवान के प्रति इंसान के व्यवहार के बारे में बात कर रही हैं , वो बता रहीं हैं कि कैसे इंसान अपने हिसाब से अपने काम को पूरा कराने के लिए भगवान की अदला - बदली कर लेता है