Jaipur news: एक बार फिर एक्शन में JDA, बेस कीमती जमीन पर ले रहा कब्जा
Sep 11, 2023, 13:59 PM IST
Jaipur latest news: एक बार फिर JDA एक्शन में है. लालकोठी इलाके में बेस कीमती जमीन पर JDA कब्जा ले रहा है. भारी पुलिस जाप्ता मौजूद है. कई सालों से इस भूमि पर JDA और काश्तकार के बीच विवाद चल रहा था. लेकिन आज JDA इस भूमि पर कार्रवाई कर कब्जा ले रहा है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)-