JEE Main Exam Result 2023 : जेईई मेन अप्रैल 2023 का परिणाम जारी, कोटा कोचिंग के JEE Main में टॉप-5 तीन स्टूडेंट
Apr 29, 2023, 11:38 AM IST
JEE Main Exam Result 2023 : देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2023 के परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी कर दिया गया. एजुकेशन सिटी कोटा से ऑल इंडिया टॉप-5 में कोटा के एक कोचिंग संस्थान के तीन स्टूडेंट आए हैं. इस निजी इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट श्रीकांत वैरागड़े के परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 आए हैं वही स्टूडेंट मलय केडिया ने भी 300 में से 300 अंक प्राप्त किए. कौशल विजयवर्गीय के पूरे में से पूरे अंक आल इंडिया रैंक-5 में आए हैं.