JEE mains 2024 Result: देश के इंजीनियरिंग की सबसे बड़ी परीक्षा JEE मेंस का रिजल्ट जारी, देखें वीडियो
Feb 13, 2024, 10:43 AM IST
JEE mains 2024 Result: देश के इंजीनियरिंग की सबसे बड़ी परीक्षा ( biggest exam of engineering ) JEE मेंस का रिजल्ट जारी ( JEE Mains result released ) हो गया है. कोटा कोचिंग के संस्थानों ( Kota coaching institutes ) की देश भर में धूम मची है. कोटा कोचिंग के कई स्टूडेंट्स को परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल मिले. कई स्टूडेंट्स को 300 में से 300 का परफेक्ट स्कोर मिला. 12लाख 31 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी. NTA ने JEE मैंस का रिजल्ट जारी किया. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-