Rajasthan News: झाबर सिंह खर्रा ने बजाया चंग ढप, इसके बाद तो जम गया होली का रंग
Mar 24, 2024, 14:17 PM IST
Rajasthan News: नीमकाथान जिले में फागोत्सव की धूम देखने को मिल रही है. नीमकाथाना में लोक सांस्कृतिक संस्था की ओर से फागोत्सव चांद चढ्यो गिगनार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने द्वीप प्रजलित कर ओर चंग ढप बजाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान कार्यक्रम में सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।फागोत्सव कार्यक्रम में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायिका एवं नृत्यांगना कमली सपेरा, लोक नृत्यांगना मुस्कान एवं हिना, हास्य कलाकार दिनेश छेला, झाबर छेला सहित अनेक कलाकारों की ओर से परस्तुतियां दी. देखिए वीडियो-