Jhalawar News : कामखेड़ा में पिकअप वाहन से 5 गोवंश बरामद, गौ तस्कर फरार
Jun 14, 2023, 10:43 AM IST
Jhalawar News : झालावाड़ जिले के कामखेड़ा थाना क्षेत्र के बड़बद गांव के समीप एक पिकअप वाहन से 5 गोवंश बरामद हुए हैं. गौपुत्र सेना की सूचना पर कामखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोवंश को गौशाला भेजकर पिकअप वाहन को जप्त कर लिया. सूचना पर कामखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची, जहां खड़े पिकअप वाहन में 5 गोवंश भरे हुए थे. जिसमें 2 गोवंश मृत हालत में थे. पिकअप वाहन को भी पुलिस ने जप्त कर थाने खड़ा कर दिया है और पिकअप वाहन के नंबरों के आधार पर गौ तस्करी में लिप्त पिकअप चालक और वाहन मालिक की तलाश की जा रही है.