Jhalawar News : CID क्राइम ब्रांच की झालावाड़ में गांजा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
Mar 28, 2023, 11:48 AM IST
Jhalawar News : CID क्राइम ब्रांच की झालावाड़ में कार्रवाई की गई है. 2 तस्करों को 200 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया है. तस्कर उड़ीसा से सप्लाई के लिए भीलवाड़ा के बिजोलिया खेप जा रही थी. इस दौरान जब्त अवैध गांजे की कीमत 40 लाख रूपए बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार उड़ीसा से सप्लाई के लिए भीलवाड़ा के बिजोलिया गांजा ले जाया जा रहा था. जिसे CID क्राइम ब्रांच कार्रवाई करते दो तस्करों को पकड़ा है.