Jhunjhu News: 50 हजार की रिश्वत मामले में झुंझुनूं के उदयपुरवाटी प्रधान व VDO समेत 3 ट्रेप
Jan 20, 2023, 18:24 PM IST
Jhunjhu News: झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में 50 हजार की रिश्वत मामले में भाजपा की माया देवी गुर्जर प्रधान व बीडीओ समेत 3 को ट्रेप किया गया है. पूर्व VDO बाबूलाल रैगर को भी गिरफ्तार किया गया है. साथ ही प्रधान का देवर भोलाराम भी रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया गया. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)