Jhunjhunu News : झुंझुनू की चिड़ावा पुलिस ने अवैध देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस के दो को किया गिरफ्तार
Mar 12, 2023, 08:45 AM IST
Jhunjhunu News : झुंझुनू की चिड़ावा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर की सूचना पर सूचना मिली थी कि काले रंग की बाइक पर सवार दो युवकों के पास अवैध हथियार हैं. जिस पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दो युवकों की तलाशी ली गई. इस दौरान इनके पास देसी पिस्टल मैगजीन बरामद हुई. वही दूसरे के पास से जेब से 10 जिंदा कारतूस मिले. पुलिस ने दोनों से लाइसेंस के बारे में पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों की मानें तो भवानी सिंह के पीछे पुलिस काफी दिन से थी.