स्कॉर्पियो में भरकर आए बदमाश, रिटायर्ड जवान के तोड़े पैर... सरपंच ने किया जानलेवा हमला
Sep 26, 2024, 17:36 PM IST
Jhunjhunu Crime news: स्कॉर्पियो और बोलेरो कैम्पर में आए बदमाशों ने सेना से रिटायर्ड जवान और उसके भाई पर जानलेवा हमला कर दिया, बदमाशों ने दोनों को सड़क पर गिराकर लाठी-डंडों से जमकर पीटा, लाठी और सरियों से वार कर तोड़े पैर, सिर पर भी आई चोट वहीं दोनों भाईयों को गंभीर हालत में झुंझुनूं रैफर किया गया, वहीं पुलिस कर रही मामले की जांच